A.B.V.P. ने स्कूलों में सदस्यता अभियान शुरू किया . परिषद् के कार्य को और अधिक मजबूत करने के लिए A.B.V.P. ने अब स्कूलों में भी अपना मेम्बरशिप अभियान शुरू किया है .. इसी के तहत दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में सुबह से शाम तक स्कूलों के अन्दर और बाहर A.B.V.P. के कार्यकर्त्ता स्कूल विधार्थियों की सदस्यता करने में लगे है .. A.B.V.P. के पश्चमी विभाग के मोती नगर जिले , नागलोई जिले ,नजफगढ़ जिले ,और पंजाबी बाग़ में सैकड़ो स्कूल विधार्थियों की एक साथ सदस्यता शुरू हुई ..
पश्चमी विभाग की स्कूल विधार्थियों सदस्यता के शुभारम्भ पर विभाग के संघटन मंत्री श्री मुकेश शुक्ला ने कहा की स्कूल की सदस्यता से संघटन को मजबूती मिलेगी ये ही विधार्थी बाद में विभिन्न कॉलेज और इंस्टिट्यूट में जाकर A.B.V.P के काम को बढायेगे और A.B.V.P का आधार बनेगे . श्री मुकेश शुक्ला ने कहा की छात्र कल के नही बल्कि आज के नागरीक है इसलिए उनका भी राष्ट कार्य में महती भूमिका होती है .
विभाग के इस अभियान में नवीन सिंघल , भीम , प्रिया ,नीतू , विपिन आदि कार्यकर्त्ता लगे हुए है
No comments:
Post a Comment