Friday, July 30, 2010

हैम्स्टर वीडियो परिवर्तक से किसी भी संरूप में वीडियो फाइलें परिवर्तित करें

विन एफ़ एफ़ के समान हैम्स्टर वीडियो परिवर्तक लगभग हर वीडियो संरूप का समर्थन करता है। इसकी मदद से आप अपनी वीडियो फाइलों को किसी भी संरूप/फार्मेट में परिवर्तित कर सकते हैं। विन एफ़ एफ़ की तुलना में हैम्स्टर का इंटरफेस अधिक सुंदर और साफसुथरा है। वीडियो संरूप परिवर्तन के लिए यह विन एफ़ एफ़ की ही तरह एफ़एफ़एमपीईजी का ही प्रयोग करता है।
वीडियो संरूपों के अलावा यह दुनिया भर की ढेर सारी भाषाओं का भी समर्थन करता है। लेकिन दु:ख की बात यह है कि इसमें भारत की एक भी भाषा का नाम नही है।


डाउनलोड का पता है: http://videoconverter.hamstersoft.com

No comments:

Post a Comment