Sunday, July 25, 2010

और अब पोर्टेबल साफ़्ट्वेयरों का जलवा


ये पोर्टेबल साफ़्टवेयर है क्या?
पोर्टेबल साफ़्टवेयर से अभिप्राय उन साफ्टवेयरों से है जिनका साइज सामान्य से कम होता है और जिन्हे कम्प्यूटर पर बिना इंस्टाल किये चलाया जा सकता है। इन साफ्टवेयरों को आप अपनी यू एस बी ड्राइव मे लेकर कहीं भी ले जा सकते हैं और बिना इंस्टाल किये किसी भी कम्प्यूटर पर चला सकते हैं।


ओपन सोर्स पोर्टेबल साफ़्टवेयर।
ओपन सोर्स साफ़्टवेयर किसी भी आदमी की बेसिक जरूरत को पूरा कर सकता है। अब अगर ये पोर्टेबल रुप मे उपलब्ध हो जाएँ तो कैसा हो

जी हाँ ! पोर्टेबल एप्स को आप कहीं भी ले जा सकते हैं और किसी भी कम्प्यूटर पर बिना इन्स्टाल किये चला सकते हैं। ये ओपन सोर्स हैं और आपकी हर बेसिक जरूरत को पूरा करने मे सक्षम हैं।

इन्हें कैसे उपयोग करें?
पोर्टेबल एप्स को आप http://portableapps.com/suite से डाउनलोड कर सकते हैं।

ये एक ई एक्स ई फ़ाइल होती है उसे रन करें रन होने पर ये आपसे फैलने के लिए जगह मागेगा । अपनी यू एस बी पेन ड्राइव लगाएँ और उसका पता इसे दे दें।

जब ये आपकी पेन ड्राइव मे इन्स्टाल हो जाये तो आप तैयार हैं।
आप जब भी किसी कम्प्यूटर मे अपनी पेन ड्राइव लगायेंगे तो इसका आटो रन इसके मीनू को शुरू कर देगा। ये आपके टास्कबार मे दाईं तरफ घडी के पास दिखाई देगा। इसका मीनू विन्डोज़ के स्टार्ट मेनू से कम नही है। दाईं तरफ ये साफ्टवेयरों को दिखाता है और बाएँ तरफ ये डाक्यूमेंट्स म्यूजिक पिक्चर वीडियो जैसे फोल्डर और उनके लिंक्स देकर ये आपको फाइल्स मैनेज करने की सुविधा देता है। इसमे एक सर्च और बैकअप फीचर भी है।
सबसे नीचे ये यह बताता है कि आपकी यू एस बी पेन ड्राइव मे कितनी जगह बची हुई है।

मेरी व्यक्तिगत सलाह तो यही है कि हर किसी को अपनी पेन ड्राइव मे इसे इंस्टाल करके रखना चाहिऐ क्या पता कब क्या जरूरत पड़ जाये।

यानी कि आप जब किसी अन्य के कम्प्यूटर मे इन्टरनेट अथवा ईमेल का प्रयोग करें तो आपका अपना ब्राउजर और ई मेल क्लाइंट आपके साथ होगा। और हाँ इन्टरनेट हिस्ट्री भी कोई नही चेक कर सकता क्यूंकि आप तो अपना ब्राउजर अपने साथ ले जा चुके होंगे।

इसके तीन संस्करण उपलब्ध हैं :-
स्टैण्डर्ड एडिशन : इसमे आपको ये साफ़्टवेयर मिलेंगे :
क्लाम विन एंटीवायरस
मोजिला फ़ायर फ़ाक्स
गैम(जी आई ए एम) मैसेंजर
ओपेन आफ़िस
सुडोकू
मोजिला सनबर्ड
मोजिला थन्डरबर्ड
ये ५१२ एम बी की ड्राइव के लिये बढ़िया है
लाइट एडिशन: इसमे ओपेन आफ़िस की जगह एबीआई वर्ड होता है बाकी साफ़्टवेयर वही होते हैं. यह २५६ एम बी की ड्राइव के लिये है.
बेस एडिशन: इसमे आपको साफ़्टवेयर चुनना होता है. इसमे केवल आपको मीनू, बैक अप यूटिलिटी और फ़ोल्डर आइकान्स मिलते हैं. ये डाउनलोड मे लगभग १ एम बी का होता है. कम क्षमता वाली ड्राइवो के लिये ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है
इसके अलावा अन्य बहुत सारे साफ़्ट्वेयर अलग से डाउनलोड के लिये उपलब्ध हैं. इनकी लिस्ट आप यहां से पा सकते हैं http://portableapps.com/apps
तो फ़िर देर किस बात की अभी डाउनलोड करें http://portableapps.com/suite

No comments:

Post a Comment